ससुर करता है अश्लील हरकतें, पति ने दिया तीन तलाक, कलेक्टर की जनसुनवाई में महिला ने लगाई गुहार | Father in law does obscene acts Husband gave three divorces Woman pleaded during collector's public hearing

ससुर करता है अश्लील हरकतें, पति ने दिया तीन तलाक, कलेक्टर की जनसुनवाई में महिला ने लगाई गुहार

ससुर करता है अश्लील हरकतें, पति ने दिया तीन तलाक, कलेक्टर की जनसुनवाई में महिला ने लगाई गुहार

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:48 PM IST
,
Published Date: December 2, 2020 10:03 am IST

सीहोर । आष्टा में तीन तलाक के खिलाफ कानून बनने के बाद पहला मामला सामने आया है।  20 वर्षीय युवती ने कलेक्टर की जनसुनवाई में अपनी व्यथा सुनाते हुए कहा कि, उसकी शादी एक साल पहले भोपाल के शाहजहांनाबाद निवासी दानिश से हुई थी। जिसने उसे तीन तलाक देकर छोड़ दिया है। आष्टा निवासी पीड़िता ने जनसुनवाई में सीहोर कलेक्टर से गुहार लगाई है। पीड़िता ने अपने ससुर पर भी अश्लील हरकतें करने के आरोप लगाए हैं। 

ये भी पढ़ें- रायपुर में बदमाश बेखौफ, एक महीने में हत्या की 18 वारदातें, आखिर क्यों खत्म हो रहा पुलिस

 पीड़िता की शिकायत के मुताबिक आरोपी ससुर झाड़ाफूंकी का काम भी करता है, इस झाड़ाफूंकी के नाम पर वह उसके प्रायवेट अंगों को छूते हैं। ससुर उसके साथ अश्लील हरकतों के अलावा गंदी- गंदी बातें भी करता है।

ये भी पढ़ें- अभिनेता और बीजेपी सांसद सनी देओल को हुआ कोरोना, स्वास्थ्य विभाग ने की पुष्टि

पीड़िता के बताए मुताबिक उसकी आरोपी पति से एक 2 माह की बच्ची भी है। पीड़िता ने तीन तलाक के खिलाफ न्याय की गुहार लगाई है। वहीं आरोपी ससुर के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की है।