12 मई तक किसानों को मिलेगी ’राजीव गांधी न्याय योजना’ की राशि, सीएम भूपेश बघेल ने किया ऐलान

12 मई तक किसानों को मिलेगी ’राजीव गांधी न्याय योजना’ की राशि, सीएम भूपेश बघेल ने किया ऐलान

  •  
  • Publish Date - January 24, 2021 / 11:10 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:48 PM IST

दुर्गः प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल रविवार को चेटवा मनवा कुर्मी समाज के 75वें अधिवेशन में शामिल हुए। यहां कुर्मी समाज के पदाधिकारियों ने सीएम भूपेश बघेल का जोरदार स्वागत किया है। वहीं, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम बघेल ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा है कि प्रदेश के किसानों को राजीव गांधी न्याय योजना की राशि 21 मई तक मिलेगी। बता दें कि इस योजना के तहत सरकार ने किसानों को प्रति एकड़ 10 हजार रुपए देने का ऐलान किया है।

Read Mroe: इस राज्य में एक फरवरी से खुलेंगे स्कूल, 17 मार्च से होंगी SSC की परीक्षायें

क्या है ’राजीव गांधी न्याय योजना’
छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य में फसल उत्पादन को प्रोत्साहित करने और किसानों को उनकी उपज का सही दाम दिलाने के लिए ‘राजीव गांधी किसान न्याय योजना’ शुरू की है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायपुर में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि यानि 21 मई 2020 को पर इस योजना को लॉन्च किया था। राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत तहत किसानों को सहकारी समिति के माध्यम से उपार्जित मात्रा के आधार पर अधिकतम 10 हजार रुपए प्रति एकड़ की दर से सहायता राशि देगी।

Read More: 70 किलो ड्रग्स मामले में सामने आया अंडरवर्ल्ड कनेक्शन, मुंबई बम धमाके के आरोपी गिरफ्तार