किसानों ने पिछले वर्ष के मुकाबले लिया कम ऋण, एक वर्ष में लोन राशि में 315 करोड़ की कमी

किसानों ने पिछले वर्ष के मुकाबले लिया कम ऋण, एक वर्ष में लोन राशि में 315 करोड़ की कमी

  •  
  • Publish Date - February 27, 2020 / 03:11 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:26 PM IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ में सरकार द्वारा किसानों के हित में जिस तरह से निर्णय लिए जा रहे है। उसका असर बड़े पैमाने में भी दिखने लगा है। । साल 2018 में सत्ता में आने के बाद सरकार की ओर से किसानों का लगभग 12 हजार करोड़ रुपए का कर्ज माफ किया गया है,साथ ही साथ 2500 रुपए में धान खरीदी के साथ 20 हजार करोड़ रुपए किसानों के खाते में जमा किए गए हैं। जिसका असर कृषि ऋण पर पड़ा है ।

ये भी पढ़ें- दिल्ली हिंसा: SC ने कहा- भड़काऊ भाषण पर तुरंत लेना था एक्शन, पुलिस …

स्टेट लेवल बैंकर्स समिति की रिपोर्ट के मुताबिक 2018 में जहां किसानों ने लगभग 16893 करोड़ रुपए का ऋण लिया था। वहीं साल 2019 की स्थिति में ये कम होकर 16578 करोड़ रुपए हो गया। मतलब एक साल की स्थिति में लगभग 315 करोड़ रुपए कम लिया गया।

ये भी पढ़ें- दिल्ली हिंसा: सोनिया गांधी बोलीं- कई भाजपा नेताओं ने दिए भड़काऊ भाष…

वहीं अगर कुल ऋण की अगर बात करें तो 2018 में 91915 करोड़ रुपए लोन लिया गया था, 2019 में यह बढ़कर 104633 करोड़ रुपए हो गया है। इसमें 12718 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी हो गई है।