समर्थन मूल्य पर अपनी फसल बेचने किसान 20 फरवरी तक करा सकेंगे पंजीयन, निर्देश जारी

समर्थन मूल्य पर अपनी फसल बेचने किसान 20 फरवरी तक करा सकेंगे पंजीयन, निर्देश जारी

  •  
  • Publish Date - February 12, 2021 / 01:43 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:13 PM IST

पन्ना: जिला आपूर्ति अधिकारी पन्ना ने बताया है कि रबी उपार्जन वर्ष 2021-22 में गेंहू-18150, चना-8855, मसूर-2885 एवं सरसों के 2317 किसानों के द्वारा पंजीयन कराया जा चुका है। पंजीयन कराए जाने की अंतिम तिथि 20 फरवरी 2021 है।

Read More: मध्यप्रदेश की सौर ऊर्जा से दौड़ रही दिल्ली की मेट्रो ट्रेन, नवकरणीय ऊर्जा उत्पादन में 9 वर्षों में हुई 10 गुना वृद्धि

उन्होंने जिले के किसान भाईयों को सूचित किया है कि जिनके द्वारा अपना किसान पंजीयन नहीं कराया गया है ऐसे कृषक 20 फरवरी 2021 के पूर्व अपने नजदीकी पंजीयन केन्द्र पर जाकर अपना पंजीयन करा लेवें। इसके बाद पोर्टल बंद हो जाने से किसानों का पंजीयन नहीं होगा।

Read More: Local for Vocal: साड़ियों और सिल्क दुपट्टों में ‘गोंडी पेंटिंग’ कर बुनकर कमा रहे पैसे, लोगों को भार रहा कारीगरी