कृषि सुधार कानून के विरोध में किसानों का प्रदर्शन जारी, CM भूपेश बघेल ने ट्वीट के जरिए केंद्र सरकार पर साधा निशाना

कृषि सुधार कानून के विरोध में किसानों का प्रदर्शन जारी, CM भूपेश बघेल ने ट्वीट के जरिए केंद्र सरकार पर साधा निशाना

  •  
  • Publish Date - November 26, 2020 / 09:53 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:33 PM IST

रायपुर। कृषि सुधार कानून के विरोध में किसानों का प्रदर्शन जारी है। किसानों के प्रदर्शन पर CM भूपेश बघेल का ट्वीट भी सामने आया है।

ये भी पढ़ें- सेल्फी लेना और शेयर करना भारतीय महिलाओं के जीवन का अहम हिस्सा, सुंद…

CM बघेल ने ट्वीट कर केंद्र सरकार पर  हमला  बोला है। सीएम बघेल ने कहा कि किसानों पर अपराधियों की तरह कार्रवाई हो रही है । किसान मतदाता बनकर दिल्ली के सिंहासन दें तो ठीक, लेकिन जब हक़ मांगे तो अपराधियों जैसा व्यवहार।

ये भी पढ़ें- सलमान खान ने खुद को किया आइसोलेट, ड्राइवर और 2 स्टाफ पाए गए हैं कोर…

बता दें कि 28 नवंबर को धान खरीदी सहित कई अहम विषयों पर चर्चा के लिए भूपेश कैबिनेट की अहम बैठक बुलाई गई है।

पढ़ें- मिंजाई के दौरान शॉर्ट सर्किट से थ्रेसर और ट्रैक्टर .

राजभवन में अटके मंडी विधेयक को लेकर भी बैठक में बातचीत होगी। बता दें प्रदेश में 1 दिसंबर से धान खरीदी की शुरुआत होने जा रही है। धान खरीदी की तैयारियों में कोई कमी न रह जाए सरकार मंत्रियों से चर्चा कर इसकी समीक्षा करेगी। 

पढ़ें- प्रदेश के इन शहरों में आज से लागू होगा नाइट कर्फ्यू, कोरोना नियमों का पालन नहीं करने पर होगी सख्त कार्रवाई

विधानसभा का शीत सत्र

विधानसभा की शीतकालीन सत्र की अधिसूचना जारी हो गई है। 21 दिसंबर से शुरू कर सत्र 30 दिसंबर तक चलेगा। 7 बैठकों वाले इस सत्र के हंगामेदार रहने के आसार हैं।

सत्ता पक्ष जहां कई अहम विधेयकों को सदन में लेकर आने की तैयारी कर रहा है, वहीं विपक्ष धान खरीदी में अव्यवस्था, राजीव गांधी किसान न्याय योजना की चौथी किस्त, प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था समेत कई विषयों पर सरकार को घेरने की कोशिश करती नजर आएगी।