कमलनाथ ने सीएम शिवराज को लिखा पत्र, कहा- बिजली विभाग के आउटसोर्स कर्मचारियों को दें 10 हजार रुपए प्रोत्साहन राशि

कमलनाथ ने सीएम शिवराज को लिखा पत्र, कहा- बिजली विभाग के आउटसोर्स कर्मचारियों को दें 10 हजार रुपए प्रोत्साहन राशि

  •  
  • Publish Date - April 19, 2020 / 05:03 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:47 PM IST

भोपाल: मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है, वहीं मृतकों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है। इसी बीच पूर्व सीएम कलनाथ ने सीएम शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर बिजली विभाग के आउटसोर्स कर्मचारियों को 10 हजार रुपए प्रोत्साहन राशि देने की मांग की है। सा​थ ही 50 लाख रुपए का ​बीमा करवाने का भी आग्रह किया है।

Read More: कोरोना संकट के बीच महाराष्ट्र में मॉब लिंचिंग, पुलिस ने 110 को बनाया आरोपी, 9 नाबालिग भी 

वहीं, दूसरी ओर शिवराज सिंह सरकार ने किसानों की बीमा प्रीमियम के 2200 करोड़ रुपए का भुगतान किया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश के 15 लाख किसानों को फसल बीमा की कुल 2990 करोड़ की बीमा राशि अगले सप्ताह तक प्राप्त हो जाएगी। यह राशि सीधे उनके खातों में आ जाएगी। मुख्यमंत्री चौहान आज मंत्रालय में कृषि विभाग की बैठक ले रहे थे। बैठक में मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, प्रमुख सचिव कृषि अजीत केसरी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Read More: तेलंगाना में 7 मई तक रहेगा लॉक डाउन, कैबिनेट बैठक में सरकार ने लिया फैसला

बैठक में प्रमुख सचिव कृषि ने बताया कि सरकार द्वारा खरीफ वर्ष 2018 तथा रबी वर्ष 2018-19 की फसल बीमा के प्रीमियम की राशि बीमा कंपनियों को जारी कर दी गई है। अब इन वर्षों की फसल बीमा की राशि किसानों को प्राप्त हो जाएगी।

Read More: राजधानी में पीलिया का प्रकोप, बढ़कर मरीजों की संख्या हुई 373, अब तक 55 मरीज हुए ठीक