Home » City » Family of deceased lawyers from Corona should be provided financial assistance from CM Relief Fund, MP KTS Tulsi demands this from CM Baghel
कोरोना से मृत वकीलों के परिजनों को CM रिलीफ फंड से दी जाए आर्थिक मदद, सांसद KTS तुलसी ने सीएम बघेल से की ये मांग
कोरोना से मृत वकीलों के परिजनों को CM रिलीफ फंड से दी जाए आर्थिक मदद, सांसद KTS तुलसी ने सीएम बघेल से की ये मांग
Publish Date - April 11, 2021 / 10:21 AM IST,
Updated On - November 29, 2022 / 08:10 PM IST
रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना के संक्रमण के चलते हाहाकार मचा हुआ है। रोजाना नए संक्रमितों और मौत के डराने वाले आंकड़े सामने आ रहे हैं। कल भी प्रदेश में कुल 123 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई थी। कोरोना संक्रमितों की मौत को लेकर राज्यसभा सांसद केटीएस तुलसी ने सीएम भूपेश बघेल को पत्र लिखा है। उन्होंने सीएम भूपेश बघेल से मांग की है कि कोरोना से मरने वाले वकीलों के परिजनों को सीएम रिलीफ फंड से आर्थिक मदद दी जाए।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार शनिवार को छत्तीसगढ़ में 14098 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले थे और 4777 मरीज स्वस्थ हुए हैं। प्रदेश में कल 123 संक्रमितों की मौत हुई है, जिसके बाद मौत का आंकड़ा 4668 हो गया है।
कल 14098 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4 लाख 32 हजार 776 संक्रमित हो गई है। छत्तीसगढ़ में अब तक 3 लाख 42 हजार 139 मरीज स्वस्थ हुए हैं। नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 85860 हो गई है।