भोपालः प्रदेश की राजधानी भोपाल से रेमडेसिवीर इंजेक्शन के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने इंजेक्शन के लिए भटक रहे मरीज के परिजनों को पहले विश्वास दिलाया कि वे इंजेक्शन दिला देंगे, लेकिन कुछ ज्यादा पैसे लगेंगे। अब जान के सामने पैसों की क्या कीमत परिजन झांसे में आ गए। आपदा को अवसर बनाते हुए आरोपियों ने नकली रेमडेसिवीर इंजेक्शन थमा दिया और 47 हजार लूट लिए।
Read More: राजधानी में मौत का अस्पताल ! पल भर में हो गया अमंगल…5 मौत .. जिम्मेदार कौन?
मिली जानकारी के अनुसार इंदौर के बाद भोपाल में नकली रेमडेसिवीर इंजेक्शन की कालाबाजारी हो रही है। दरसअल इलाज कराने पिपरिया से भोपाल आए एक परिवार को दो युवकों ने ठगी का शिकार बनाया है। मरीज के परिजन दिनभर रेमडेसिवीर इंजेक्शन के लिए भटकते रहे। इस बीच हॉस्पिटल के बाहर देवदूत बनकर मिले युवक ने इंजेक्शन दिलाने का झांसा दिया औऱ 47 हज़ार रुपए ठग लिए।
वहीं, जब परिजन इंजेक्शन लेकर हॉस्पिटल डॉक्टर के पास पहुंचे, तब पता चला कि इंजेक्शन नकली है। परिजनों की मानें तो आरोपियों मंडीदीप स्थित इंडस टाउन में किसी मेडिकल से इंजेक्शन दिलाया था।