यहां लगता है ‘भूतों का मेला’, किया जाता है भूत प्रेत उतारने का दावा, कृषि मंत्री ने किया मेला का शुभारंभ

यहां लगता है 'भूतों का मेला', किया जाता है भूत प्रेत उतारने का दावा, कृषि मंत्री ने किया मेला का शुभारंभ

  •  
  • Publish Date - January 29, 2021 / 06:08 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:57 PM IST

बैतूलः जिले के मलाजपुर गांव में हर साल की तरह इस बार भी भूतों का मेला शुरू हो चुका है। मेले का शुभारंभ प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने किया। इस जगह के बारे में बताया जाता है कि इतिहास 400 साल पुराना है, जहां संत गुरुसाहब की समाधी है।

Read More: मंदिर…चंदा…चिट्ठी…हे राम! मंदिर निर्माण के लिए चंदा जुटाने को लेकर श्रीराम के ननिहाल में छिड़ी सियासी जंग

यहां सदियों से भूत प्रेत उतारने का दावा किया जाता रहा है। वहीं गुरु साहब बाबा के बारे में ये कहा जाता है कि वे राजस्थान से आए थे और फिर बैतूल के मलाजपुर में ही बस गए। यहां गुरु साहब बाबा ने अपनी चमत्कारी शक्तियों से पीड़ित लोगों का इलाज शुरु किया। गुरु साहब के समाधी लेने के बाद भी कहा जाता है कि यहां आने वाले पीड़ित स्वास्थ्य लाभ पाते हैं। फिलहाल एक बार फिर यहां मेले शुरू हो गया है। कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस बार प्रशासन ने यहां खास बंदोबस्त किए हैं।

Read More: सदन की कार्यवाही के दौरान अश्लील फिल्में देख रहे थे कांग्रेस नेता! वायरल हुआ वीडियो