रायपुर । छत्तीसगढ़ की राजधानी से लगे नरदहा में स्थित अंतर्राष्ट्रीय स्तर के एनएच गोयल वर्ल्ड स्कूल में सोमवार को वार्षिक उत्सव ‘अभिव्यक्ति 2019 ‘ का आयोजन हुआ। इस बार आयोजन को सस्टेनेबल डेवलपमेंट की थीम पर फोकस किया गया था । ‘अभिव्यक्ति 2019 ‘ में स्टूडेंट्स ने अपनी बहुमुखी प्रतिभा से लोगों का दिल जीत लिया। एक्जीबीशन के अलावा सांस्कृतिक आयोजन में दी गई प्रस्तुति का सभी ने दिल खोलकर तारीफ की।
ये भी पढ़ें- Watch Video: प्लेन में सीट को लेकर यात्री से भिड़ गईं सांसद प्रज्ञा…
एनएच गोयल वर्ल्ड स्कूल के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने सोमवार को संस्था के वार्षिकोत्सव अभिव्यक्ति में अपना रंग जमा दिया। इस बार अभिव्यक्ति 2019 की थीम थी सतत विकास याने सस्टेनेबल डेवलपमेंट । थीम के मुताबिक ही स्टूडेंट्स ने अपने हुनर का कौशल दिखाया। बात चाहे विज्ञान के चमत्कार की हो..या दिलकश चित्रकारी की…या फिर वेस्ट मटेरियल से बनाए गए क्राफ्ट वर्क की स्टूडेंट्स ने अपने हुनर से सबको प्रभावित किया। वहीं फैशनेबल परिधान, गेम्स के अलावा स्वादिष्ट व्यंजनों से सजे स्टॉल ने भी सबका ध्यान खींचा।
ये भी पढ़ें- निजी स्कूलों की मनमानी रोकने प्रशासन का आदेश, कहा- 15 जनवरी तक DEO …
अभिव्यक्ति 2019 का मुख्य आकर्षण था मोटिवेशनल स्पीकर गौर गोपाल दास जी, जो अपनी विद्वता और वक्तत्व कला के लिए प्रसिद्ध हैं । कार्यक्रम परिकल्पना के अंतर्गत गौर गोपाल दास ने अभिभावकों को अपने बच्चों से किस तरह संबंध बनाने चाहिए, .उस पर फोकस किया, साथ ही समाज की मौजूदा स्थिती को लेकर भी अपनी बात रखी ।
ये भी पढ़ें- शुरुआती रुझान से कांग्रेस-JMM जीत को लेकर आश्वस्त, सरकार बनाने कवाय…
सांस्कृतिक आयोजन में जहां एक से बढ़कर एक परफॉर्मेंस के जरिए छात्रों ने सबका दिल जीत लिया । परफारमेंस के स्तर से ही समझा जा सकता था कि इस सबके के लिए स्टूडेंट्स ने कितनी मेहनत की होगी। कला और संस्कृति का यह आयोजन देर शाम तक चला, बच्चों ने अपनी प्रतिभा को प्रस्तुतियों के जरिए अभिव्यक्त किया । कुल मिलाकर NH गोयल वर्ल्ड स्कूल का वार्षिक उत्सव ‘अभिव्यक्ति 2019’ अपनी थी की परिकल्पना को साकार कर गया ।
देखें वीडियो-
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/28bkLclYdOY” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>