राजधानी में कोचिंग सेंटरों को खोलने की मिली छूट, जिला प्रशासन ने जारी किया आदेश

राजधानी में कोचिंग सेंटरों को खोलने की मिली छूट, जिला प्रशासन ने जारी किया आदेश

  •  
  • Publish Date - December 30, 2020 / 04:03 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:44 PM IST

भोपालः जिला प्रशासन ने कोचिंग संस्थानों को खोलने की अनुमति दे दी है। बताया जा रहा है कि प्रशासन ने 9वीं से आगे की कक्षाओं की कोचिंग संस्थानों को छूट दी है। लेकिन छात्रों को बुलाने से पहले संचालकों को उनके परिजनों ने अनुमति लेनी होगी। इस संबंध में जिला कलेक्टर अविनाश लवानिया ने आदेश जारी कर दिया है।

Read More: CMHO ने 58 निजी स्वास्थ्य संस्थाओं को भेजा नोटिस, टीकाकरण के लिए कल 11 बजे तक कर्मचारियों की जानकारी देने का अल्टीमेटम

जारी आदेश के अनुसार 9वीं से आगे की कक्षाओं के कोचिंग क्लास अब खोले जा सकेंगे। जारी निर्देश में कहा गया है कि कोचिंग सेंटर संचालकों को कोरेना गाइडलाइन का पालन करना होगा। साथ ही विद्यार्थियों को अल्टरनेट डेज के हिसाब से बुलाने का निर्देश जारी किया गया है। कोचिंग संस्थानों में सीसीटीवी कैमरे अनिवार्य रुप से लगवाना होगा।

Read More: सीएम भूपेश बघेल ने पं रविशंकर शुक्ल की पुण्यतिथि पर उन्हें किया नमन, कहा- विकास योजनाओं में उन्होंने महती भूमिका निभाई