ग्वालियर: जिले में सरकारी बंगलों में मेंटेनेंस के काम में कमीशन और फर्जी बिलों का एक बड़ा मामला समाने आया है। विभाग के उपयंत्री ने प्रमुख अभियंता को अपना इस्तीफा भेजते हुए कार्यपालन यंत्री पर फर्जी बिल पास कराने के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया।
Read More: सियासी रण में आरक्षण का दांव! इस मुद्दे को अभी उठाने के क्या हैं मायने?
उपयंत्री ने इस्तीफे में आरोप लगाया गया है कि कार्यपालन यंत्री ने मेंटेनेस नहीं कराकर, फर्जी बिल बनाने का दबाव बनाया और बिल के 30 से 40 % कमीशन की मांग की है। उपयंत्री ने कार्यपालन यंत्री के खिलाफ EOW और CBI से जांच की मांग की है। ठेकेदार ने भी कार्यपालन यंत्री के खिलाफ रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है। मामले में PWD विभाग ने जांच के आदेश दे दिए हैं।