आबकारी अधिकारी अरुण पति त्रिपाठी के घर 24 घंटे से कार्रवाई जारी, आईटी की कार्रवाई में कैश के साथ इफरात संपत्ति का खुुलासा

आबकारी अधिकारी अरुण पति त्रिपाठी के घर 24 घंटे से कार्रवाई जारी, आईटी की कार्रवाई में कैश के साथ इफरात संपत्ति का खुुलासा

  •  
  • Publish Date - February 28, 2020 / 03:30 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:14 PM IST

दुर्ग, छत्तीसगढ़। आबकारी अधिकारी अरुण पति त्रिपाठी के बंगले पर केंद्रीय आयकर विभाग की कार्रवाई लगातार 24 घंटे से जारी है। पहले दिन रात भर ये कार्रवाई चली। कार्रवाई के दौरान स्थानीय पुलिस दूर से निगरानी कर रही है।

 

पढ़ें- रायगढ़ और कमल होजरी पर आयकर का छापा, आबकारी OSD के घर से तीन बैग ले…

बता दें राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलो में राजनेता, डॉक्टर, शराब कारोबारी और सरकारी अधिकारी समेत होटल औऱ केबल कारोबारी के साथ-साथ चार्टेड अकाउंटेंड के यहां सेंट्रल IT की टीम ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की जो देर रात तक जारी रही। मेयर एजाज ढेबर, महिला कारोबारी, केबल और होटल कारोबारी गुरूचरण होरा और पूर्व चीफ सेकेट्री और रेरा के अध्यक्ष विवेक ढांढ समेत फायनेंस ब्रोकर कमलेश जैन, अजय सिंधवानी और संजय संचेती के सभी ठिकानो पर आईटी के करीब 100 अधिकारियों ने दबिश दी।

पढ़ें- कैबिनेट बैठक में बदलाव, अब 29 फरवरी को सतरेंगा में नहीं, बल्कि मुख्.

इस दौरान 200 CRPF जवान दस्ते के साथ थे। करीब 20 लोगों के 100 ठिकानों पर दबिश दी गई है। बताया जा रहा है कि आईटी की ये कार्रवाई सेंट्रल आईटी के डायरेक्टर जनरल ऑफ इनवेस्टीगेशन हरीश कुमार के नेत़त्व में चल रही है, खबर लिखे जाने तक आईटी की कार्रवाई जारी थी। सूत्रों की माने तो प्रारंभिक जांच में बड़ी संख्या में संपत्तियों के दस्तावेज मिले हैं और कई स्थानों पर नगदी मिलने की भी खबर है।

पढ़ें- महिला मंत्री ने अपनी ही पार्टी के नेताओं पर साधा निशाना, कहा- फूल छाप कांग्रेसियों से रहें सावधान

कई जगह बड़ी संख्या में सोने चांदी और हीरे के जेवरात भी मिले है। साथ ही आबकारी विभाग के OSD अरूणपति त्रिपाठी के यहां भारी मात्रा में नगदी मिलने की भी खबर है। हालांकि किसके यहां से कितनी संपत्ति मिली है इसकी पुष्टि आईटी का कोई भी अधिकारी नहीं कर रहा है।