छत्तीसगढ़ के शराब दुकान में मध्यप्रदेश की शराब, 4 सेल्समैन को जेल, आबकारी उप निरीक्षक निलंबित

छत्तीसगढ़ के शराब दुकान में मध्यप्रदेश की शराब, 4 सेल्समैन को जेल, आबकारी उप निरीक्षक निलंबित

  •  
  • Publish Date - July 26, 2019 / 02:26 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:22 PM IST

गरियाबंद: जिले के राजिम शराब दुकान में मध्यप्रदेश की शराब बेचे जाने का मामला सामने आया है। आबकारी विभाग की टीम ने मौके से 79 पेटी मध्यप्रदेश की शराब बरामद की है। मामले की जानकारी होने पर आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने आबकारी उप निरीक्षक को निलंबित करने का निर्देश दिया है। ज्ञात हो कि दुकान के 4 सेल्समैन को गुरुवार को ही जेल भेज दिया गया था।

Read More: जापानी कंपनी निप्पॉन के प्रतिनिधि मंडल ने सीएम भूपेश बघेल से की मुलाकात, छत्तीसगढ़ में कार्य करने दिया प्रस्ताव

मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के राजिम शराब दुकान में मध्यप्रदेश शासन की शराब बेची जा रही थी। मामले की जानकारी मिलने पर आबकारी विभाग की टीम ने राजिम शराब दुकान में दबिश दी। आबकारी विभाग की टीम ने मौके से 79 पेटी मध्यप्रदेश की शराब बारामद की है। इस मामले का लेकर आबकारी मंत्री कवासी लखमा के निर्देश पर आबकारी उप निरीक्षक दीनदयाल पटेल को निलंबित कर दिया गया है।

Read More: दो दिनों तक इन आठ राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

4 सेल्समैन को जेल, आबकारी उप निरीक्षक निलंबित
मामले को लेकर आबकारी विभाग ने गुरुवार को ही राजिम शराब दुकान के 4 सेल्समैन को जेल भेज दिया था। वहीं, शुक्रवार को आबकारी मंत्री कवासी लखमा के निर्देश पर उप निरीक्षक को निलंबित कर दिया गया है।

Read More: शास्त्री चौक से टाटीबंध तक लाइट ट्रेन चलाने का प्रस्ताव, सीएम भूपेश बघेल ने रिपोर्ट प्रस्तुत करने के दिए निर्देश

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/Hj3thnrNZFY” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>