नहीं खुलवा पाए शराब दुकान, तो आबकारी आयुक्त ने उपनिरीक्षक को किया निलंबित

नहीं खुलवा पाए शराब दुकान, तो आबकारी आयुक्त ने उपनिरीक्षक को किया निलंबित

  •  
  • Publish Date - May 7, 2020 / 03:09 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:47 PM IST

शिवपुरी: भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रहा है। हालात को देखते हुए सरकार ने पूरे देश में 17 मई तक लॉक डाउन कर दिया है। हालांकि इस दौरान सरकार ने कई जरूरी सेवाओं को छूट दे दी है। इन सेवाओं में शराब दुकानें में शामिल हैं। अनुमति मिलने के बाद देश के अधिकतर राज्यों में शराब की दुकानें खोल दी गई है। वहीं, मध्यप्रदेश से आबकारी विभाग का उपनिरीक्षक को निलंबित किए जाने का मामला सामने आया है।

Read More: बुरहानपुर में 4 और नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, जिले में आंकड़ा पहुंचा 43

मिली जानकारी के अनुसार ग्वालियर आबकारी आयुक्त ने उपनिरीक्षक को निलंबित करने का आदेश जारी किया है। बताया जा रहा है कि उपनिरीक्षक को इसलिए निलंबित किया गया है, क्योंकि वे आदेश जारी होने के बावजूद शराब दुकानें नहीं खुलवा पाए। मामले को लेकर इलाके के शराब ठेकेदार ने शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद आबकारी आयुक्त ने उपनिरीक्षक को निलंबित कर दिया है।

Read More: जून-जुलाई के महीने में चरम पर होगा कोरोना, तेजी से बढ़ेगी संक्रमितों की संख्या, AIIMS के डायरेक्टर ने ​कही ये बड़ी बात…