भूतपूर्व छात्रों ने कॉलेज को गिफ्ट किया गोल्डन गेट, पूर्व मुख्यमंत्री ने भी दिया योगदान

भूतपूर्व छात्रों ने कॉलेज को गिफ्ट किया गोल्डन गेट, पूर्व मुख्यमंत्री ने भी दिया योगदान

  •  
  • Publish Date - September 7, 2019 / 05:29 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:07 PM IST

इंदौर। एसजीएसआईटीएस कॉलेज में 1963-68 बेच के स्टूडेंट्स ने गोल्डन गेट बनवाकर शनिवार को विधिपूर्वक कॉलेज को समर्पित किया। स्वर्ण जयंती वर्ष के अवसर पर बनाए गए गोल्डन गेट की 25 लाख की लागत से आई है। योगदान देने वालों में एक नाम पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का भी शामिल है।गोल्डन गेट के लोकार्पण पर दिग्विजय सिंह के साथ प्रदेश के दो मंत्री स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट और उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने भी शिरकत की।

ये भी पढ़ें- स्पेशल DG आरके विज ने अधीक्षकों को लिखा पत्र, कहा-वाहन चैकिंग के दौ…

दरअसल श्री गोविंदराम सेकसरिया कॉलेज के 1963-68 बेच के विद्यार्थियों ने स्वर्ण जयंती वर्ष के अवसर पर मिलकर चंदा किया और 25 लाख रुपये इकट्ठे किये। कॉलज मैनेजमेंट ने हामी भरी और प्रस्ताव रखा गया कि कॉलेज के मालवा मिल वाले गेट को गोल्डन गेट बनाया जाए, इसके लिए सभी पूर्व छात्रों की एक कमेटी बनाई गई जिसमें तकनीकी और विशेषज्ञ शामिल किए गए ।

ये भी पढ़ें- महिलाओं को अश्लील मैसेज भेजता था अंबेडकर अस्पताल का यह सुपरवाइजर, च…

गेट बनाने के लिए कई महीनों से तैयारी चल रही थी जो शनिवार को पूरी हुई। इस अवसर पर विधिविधान पूर्वक हवन मंत्रोच्चार के साथ गेट की ओपनिंग की गई। सिंह ने इस दौरान कॉलेज में बिताए अपनी यादों को अपनी क्लासमेट्स के साथ साझा किए।

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/tSXOC2zH3cw” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>