जुर्माना सहित खारिज हुई पूर्व मंत्री की चुनाव याचिका, बीजेपी विधायक के निर्वाचन को दी थी चुनौती

जुर्माना सहित खारिज हुई पूर्व मंत्री की चुनाव याचिका, बीजेपी विधायक के निर्वाचन को दी थी चुनौती

  •  
  • Publish Date - January 20, 2020 / 06:18 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:02 PM IST

जबलपुर । पूर्व मंत्री सुरेश पचौरी को हाईकोर्ट से झटका लगा है। हाईकोर्ट ने सुरेश पचौरी की याचिका खारिज करते हुए उन पर 5 हजार रु का जुर्माना भी लगाया है।

ये भी पढ़ें- पीओके पर पाक पीएम का बड़ा बयान, मैं दुनियाभर के संगठनों से अपील करत…

कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री सुरेश पचौरी ने बीजेपी विधायक सुरेंद्र पटवा के खिलाफ चुनाव याचिका दायर की थी जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया है।

ये भी पढ़ें- मां को हनीमून पर ले जाना दूल्हन को पड़ा भारी, दूल्हे ने मां से ही श…

हाईकोर्ट ने याचिका को विधि अनुसार ना पाते हुए खारिज कर दिया है। याचिका में याचिकाकर्ता के हस्ताक्षर तक नहीं थे, जिससे हाईकोर्ट ने याचिका पर सुनवाई से इनकार कर दिया । बता दें कि भोजपुर सीट से बीजेपी विधायक सुरेंद्र पटवा के निर्वाचन को कांग्रेस प्रत्याशी सुरेश पचौरी ने चुनौती दी थी।