भोपाल: ई-टेंडरिंग घोटाला मामले को लेकर ईओडब्ल्यू की टीम ने पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा के दो निज सहायकों को गिरफ्तार किया है। मामले को लेकर ईओडब्ल्यू की टीम लंबे समय से पूछताछ कर रही थी। पूछाताछ के दौरान दोनों ने ई-टेंडर घोटाला मामले में ईओडब्ल्यू की टीम को बहम जानकारी दी है। बताया जा रहा है कि मामले को लेकर कई आईएएस अफसरों पर भी गाज गिर सकती है।
मिली जानकारी के अनुसार पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा के निज सहायक निर्मल अवस्थी और वीरेंद्र पांडे को ईओडब्ल्यू की टीम ने शुक्रवार को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि निर्मल अवस्थी और वीरेंद्र पांडे ने पूछताछ के दौरान ईओडब्ल्यू की टीम को ई-टेंडरिंग घोटाला मामले से जुड़े कई अहम जानकारी दिए हैं।
आईएएस अफसरों पर भी गिर सकती है गाज
ई टेंडरिंग घोटाले में आरोपी बनाए गए मध्यप्रदेश इलेक्ट्रॉनिक विकास निगम के ओएसडी नन्दकिशोर ब्रम्हे, ऑस्मो कंपनी के एमडी विनय चौधरी और वरुण चतुर्वेदी, ऑस्मो कंपनी के मार्केटिंग डायरेक्टर सुमित गोलवलकर और एंट्रेल कंपनी के एसोसिएट वाईस प्रेसीडेंट मनोहर को गिरफ्तार किया था। वहीं, इस मामले को लेकर प्रदेश के कई अफसरों पर भी गाज गिर सकती है।
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/iXGrFYzGcuI” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>