सूरजपुर। रविवार को करंजवार जंगल में हाथी का शव मिला था, संदिग्ध अवस्था में मिले नर हाथी की हत्या करंट लगाकर की जाने का संदेह जताया गया है।
ये भी पढ़ें- निजी अस्पताल का कारनामा, बिना सुरक्षा इंतजाम किए भेज दिया कोरोना संक्रमित शव,
बता दें कि हाथी के मुंह से ब्लीडिंग के निशान मिले थे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हाथी की मौत करंट लगने से हुई है ।
ये भी पढ़ें- संघ प्रमुख मोहन भागवत रायपुर से नागपुर के लिए रवाना, महत्वपूर्ण मुद्दों पर बीजेपी- संघ नेताओं के
हाथी के शरीर में कई जगह जलने के निशान मिले हैं। घटनास्थल से बिजली की लंबी तार भी बरामद की गई है। बता दें कि बीते जून माह में इसी इलाके में 2 हथनियों के शव मिले थे।