बढ़ सकते हैं बिजली के दाम, ऊर्जा मंत्री ने कहा- घाटों की नहीं हुई पूर्ति तो ले सकते हैं ये बड़ा फैसला

बढ़ सकते हैं बिजली के दाम, ऊर्जा मंत्री ने कहा- घाटों की नहीं हुई पूर्ति तो ले सकते हैं ये बड़ा फैसला

  •  
  • Publish Date - December 3, 2020 / 05:08 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:25 PM IST

जबलपुर: मध्यप्रदेश में एक बार फिर आम जनता को बड़ा झटका लग सकता है। मध्यप्रदेश में बिजली के दाम बढ़ सकते हैं। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने इस बात के संकेत दिए हैं। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बिजली कंपनियों के खर्चों की पूर्ति जरूरी है। कंपनियों में सुधार और खर्चों की समीक्षा की जा रही है। घाटों की पूर्ति नहीं हुई तो बिजली के दाम बढ़ सकते हैं।

Read More: स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया मेडिकल बुलेटिन, छत्तीसगढ़ में आज 22 कोरोना मरीजों की मौत, 1555 नए संक्रमितों की पुष्टि

उन्होंने आगे कहा कि टैरिफ याचिका पर विद्युत नियामक आयोग की बात माननी पड़ेगी। घाटे का हवाला देकर बिजली कंपनियों ने दाम बढ़ाने की मांग की है। उन्होंने आगे कहा कि कंपनियों ने  मौजूदा वित्तीय वर्ष में 2 हज़ार करोड़ और बीते 5 सालों में 32 हज़ार करोड़ रुपए के घाटे की भरपाई की मांग की है।

Read More: ब्रह्मपुत्र पर सभी घटनाक्रमों पर भारत की नजर- विदेश मंत्रालय