सुकमा: कहने को आजादी तो 15 अगस्त 1947 को ही मिल गई थी, लेकिन सुकमा जिले के कोंटा गांव के लोग अभी भी गुलामी में जिंदगी जी रहे थे। अग्रेंजों की नहीं, लेकिन बिजली की। जी हां आजादी के इतने साल बाद भी प्रदेश के इस इलाके में बिजली की सुचारू व्यवस्था नहीं हो पाई है। यहां के लोग आज भी 24 घंटे बिजली की सुविधा के लिए तरस रहे हैं। लेकिन अब अंधेरा छट गया है। मंत्री कवासी लखमा के निर्देश पर इलाके के गांव में 132 केव्ही लाईन की बिजली व्यवस्था की जा रही है, जिससे इलाके के लोगों को 24 घंटे बिजली मिलेगी।
Read More: 12 अगस्त को बस में आगजनी के मामले में बड़ा खुलासा, पुलिस ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार
जिले के एंव प्रदेश के अंतिम छोर पर बसे कोन्टा क्षेत्र के लोगो को मंत्री कवासी लखमा द्वारा बड़ी सौगात दी जा रही है। दरअसल कोन्टा इलाके मे वर्षों पुरानी मांग विद्युत समस्या से निजात दिलाने 132 केव्ही लाईन की सप्लाई की मांग की जाती रही है। क्षेत्रीय विधायक कवासी लखमा के मंत्री बनने के बाद प्रथम कोन्टा आगमन पर लोगो ने इस समस्या से निजात दिलाने की मांग की गई थी। जिसके बाद मंत्री कवासी लखमा के निर्देश पर कलेक्टर चंदन कुमार एंव विद्युत विभाग द्वारा कवायद शुरू की गई और अब स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर यहां के लोगो की बड़ी समस्या दूर हो रही है। अब 33 केव्ही के लाईन से बार-बार गुल होने वाली बीजली की समस्या से लोगो को राहत मिलेगी। वहीं, कोन्टावासियो ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एंव मंत्री कवासी लखमा का आभार जताया है।
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/xL8xfHNzHA4″ frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>