उपभोक्ताओं को बिजली विभाग भेज रहा धमकी भरा SMS, उर्जा मंत्री बोले- ऐसा कोई आदेश नहीं, होगी कार्रवाई

उपभोक्ताओं को बिजली विभाग भेज रहा धमकी भरा SMS, उर्जा मंत्री बोले- ऐसा कोई आदेश नहीं, होगी कार्रवाई

  •  
  • Publish Date - November 29, 2019 / 04:34 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:02 PM IST

कटनी: बिजली उपभोक्ताओं को विद्युत विभाग द्वारा धमकी भरे एसएमएस भेजने को लेकर उर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। मीडिया से बात करते हुए प्रियव्रत सिंह ने कहा है कि सरकार ने ऐसा कोई आदेश नहीं दिया है। यदि विभाग द्वारा ऐसा किया जा रहा तो प्रमाण मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी। ऐसा करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कड़ह कार्रवाई की जाएगी।

Read More: SECL खदान में लोडिंग के दौरान अवैध वसूली, वीडियो वायरल

मिली जानकारी के अनुसार विद्युत विभाग के कटनी शहर संभाग कार्यपालन अभियंता के द्वारा उपभोक्ताओं को धमकी भरे एसएमएस भेजा जा रहा है। इस एसएमएस में लिखा गया है कि 2 हजार रुपए से ज्यादा का बिल बाकाया रहने पर कनेक्शन काट दिया जाएगा। विभाग द्वारा भेजे गए एसएमएस को लेकर उपभोक्ताओं में हड़कंप मच गया था।

Read More: 8वीं-12वीं बोर्ड की पुस्तकों में गलत जानकारी, पूर्व राष्ट्रपति कलाम की पुन्य तिथि तो कल्पना चावला की जन्मतिथि का गलत प्रकाशन