खंडवा: मध्यप्रदेश की 28 विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव का शोर गुल आज शाम से समाप्त हो गया है। बावजूद इसके सियासी गलियारों में सरगर्मी चरम पर है। इसी बीच खबर आ रही है कि मतदान के पहले प्रत्याशी पुत्र और उनके समर्थकों की दादागिरी का मामला सामने आया है। दरसअल उपचुनाव में दावेदारी कर रहा उम्मीदवार अपने इलाके में अवैध रूप से शराब का वितरण कर रहा था। वहीं, शराब बांटते वीडियो बना रहे एक ग्रामीण की उम्मीदवार के बेटे ने बेरहमी से पिटाई कर दी। मामले को लेकर थाने में लिखित शिकायत की है।
Read More: मुख्यमंत्री योगी बस कानून बना रहे, कानून-व्यवस्था नहीं सम्भाल पा रहे : सपा
मिली जानकारी के अनुसार पुनासा के ग्राम खुटला में चुनावी उम्मीदवार द्वारा अवैध रूप से शराब वितरण किया जा रहा था। वहीं, शराब वितरण किए जाने का वीडियो बना रहे एक ग्रामीण की उनके बेटे ने बेरहमी से पिटाई कर दी। मामले को लेकर विधायक राम दांगोरे के खिलाफ़ पीड़ित युवक ने पुनासा चौकी में लिखित शिकायत की है। साथ ही पूर्व विधायक ठाकुर राज नारायण सिंह और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुनासा पुलिस चौकी का घेराव किया है।
बता दें कि मध्यप्रदेश में आज उपचुनाव के प्रचार के लिए अंतिम दिन था। उपचुनाव के लिए प्रचार अभियान शाम 6 बजे के बाद थम गया है। चुनाव आयोग के अनुसार मतदान समाप्ति के 48 घंटे पूर्व इन सीटों के प्रत्याशी सिर्फ व्यक्तिगत जनसंपर्क के माध्यम से ही अपने पक्ष में वोट देने की अपील कर सकेंगे। सभी प्रकार की चुनावी सभा, नुक्कड़ सभा इत्यादि, दृश्य एवं श्रव्य माध्यम से होने वाले चुनाव प्रचार पर तत्काल प्रभाव से रोक लग गई।