4 ग्राम पंचायतों का चुनाव रद्द , हाईकोर्ट में लंबित है परिसीमन विवाद

4 ग्राम पंचायतों का चुनाव रद्द , हाईकोर्ट में लंबित है परिसीमन विवाद

4 ग्राम पंचायतों का चुनाव रद्द , हाईकोर्ट में लंबित है परिसीमन विवाद
Modified Date: November 29, 2022 / 07:59 pm IST
Published Date: January 18, 2020 10:43 am IST

डोंगरगढ़ । जिला निर्वाचन अधिकारी 4 ग्राम पंचायतों के चुनाव को रद्द कर दिया है। ग्राम पंचायत मोतीपुर,खुबाटोला,गोविंदपुर,मक्काटोला का चुनाव रद्द किया गया है।

ये भी पढ़ें- संजय राउत का बड़ा बयान, कहा- विरोध करने वालों को दो दिन अंडमान जेल …

परिसीमन के विवाद के चलते 4 ग्राम पंचायतों के चुनाव को रद्द कर दिया गया है। बता दें कि इन चारों गावों के परिसीमन का विवाद हाइकोर्ट में लंबित है, इसी वजह से ग्राम पंचायत मोतीपुर,खुबाटोला,गोविंदपुर,मक्काटोला का चुनाव रद्द किया गया है।

 ⁠

ये भी पढ़ें- प्राइवेट पार्ट में तंबाकू रखने के बढ़ते मामले के बाद महिलाओं को डॉक…

जिला निर्वाचन अधिकारी जय प्रकाश मौर्य के आदेश जारी कर दिया गया है।


लेखक के बारे में