नामांकन दाखिल करने के दौरान भाजपा-कांग्रेस उम्मीदवारों ने उड़ाई कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां, निर्वाचन आयोग ने दर्ज कराया मामला

नामांकन दाखिल करने के दौरान भाजपा-कांग्रेस उम्मीदवारों ने उड़ाई कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां, निर्वाचन आयोग ने दर्ज कराया मामला

  •  
  • Publish Date - October 13, 2020 / 02:08 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:14 PM IST

ब्यावरा: उपचुनाव को लेकर मध्यप्रदेश में जमकर सियासत हो रही है। जहां एक ओर राजनीतिक दलों के नेता अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए लगातार चुनावी क्षेत्रों का दौरा कर जनता को साधने में लगे हैं तो वहीं दूसरी ओर आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जोरों पर है। सियासी सरगर्मी के बीच अब नामांकन का दौर भी शुरू हो चुका है। वहीं, मंगलवार को नामांकन दाखिल करने गए भाजपा और कांग्रेस उम्मीवारों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि निर्वाचन आयोग ने दोनो दलों के उम्मीदवारों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

Read More: महिला सशक्तिकरण की दिशा में गोयल ग्रुफ ऑफ कंपनीज की पहल, मुख्यमंत्री भूपेश ने किया बिहान कैफेटेरिया का लोकापर्ण

मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को ब्यावरा विधानसभा सीट के भाजपा उम्मीदवार नारायण सिंह पवार और कांग्रेस उम्मीदवार रामचंद्र डांगी नामांकन दाखिल करने पहुंचे थे। लेकिन इस दौरान दोनों ही उम्मीदवारों ने कोरोना गाइडलाइन के नियमों की धज्जियां उड़ा दी। मामले में निर्वाचन आयोग ने दोनों उम्मीदवारों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

Read More: पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा- प्रदेश में मर्डर और अपहरण की घटनाएं बढ़ी, मरवाही उपचुनाव को लेकर कही ये बात

वहीं दूसरी ओर कोरोना गाइडलाइन के उल्लंघन के मामले में हाईकोर्ट की ग्वालियर बेंच ने सुनवाई करते हुए नरेंद्र सिंह तोमर, मुन्नालाल गोयल, सुनील शर्मा, सतीश सिकरवार, रामनिवास रावत, फूल सिंह बरैया और प्रदुमन सिंह तोमर के खिलाफ मामला दर्ज करने का आदेश दिया है। सभी नेताओं के खिलाफ कोविड 19 की गाइडलाइन का उल्लंघन किए जाने के खिलाफ मामला दर्ज करने का आदेश दिया गया है।

Read More: #IBC24AgainstDrugs: ड्रग्स और सट्टा मामले को लेकर कांग्रेस नेताओं ने रायपुर SSP से की मुलाकात, सौंपे पुराने माफियाओं के नाम