कोरबा-रायगढ़ के क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे बुजुर्ग और पुजारी की मौत, अस्वस्थ होने के बाद अस्पताल में किया गया था भर्ती

कोरबा-रायगढ़ के क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे बुजुर्ग और पुजारी की मौत, अस्वस्थ होने के बाद अस्पताल में किया गया था भर्ती

  •  
  • Publish Date - June 2, 2020 / 04:19 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:17 PM IST

कोरबा । क्वारंटाइन सेंटर में रहे एक बुजुर्ग की मौत हो गई है। बुजुर्ग की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हुई है। वृद्ध को तबियत बिगड़ने के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बिहार से लौटे बुजुर्ग को कोरबा में एक सेंटर में क्वारंटाइन किया गया था । बुजुर्ग को मिनीमाता कन्या कॉलेज क्वारंटाइन सेंटर में क्वारंटाइन किया गया था।

ये भी पढ़ें- मुख्य सचिव आरपी मंडल ने ली प्रदेश के सभी जिला कलेक्टर और एसपी की बै…

वहीं रायगढ़ में भी क्वारंटाइनसेंटर में रह रहे पुजारी की मौत हो गई है। पुजारी ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है। जानकारी के मुताबिक पुजारी कोलाइटिस बीमारी से पीड़ित था।

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में 7 और नए कोरोना मरीजों की पुष्टि, प्रदेश में एक्टिव मर…

पुजारी को 27 मई को अस्पताल में भर्ती किया गया था, इससे पहले पुजारी को सरिया के सांकरा सेंटर में क्वारंटाइन किया गया था।