भोपाल। पुलिस कर्मियों पर हमले के बाद राज्य सरकार सख्त हो गई है। सोमवार को हमले में दो पुलिसकर्मी घायल हुए थे ।
ये भी पढ़ें – पीएम मोदी के आह्वान पर जहीर खान ने जलाया दीया, तो फैंस बोले- एक और…
इंदौर के बाद भोपाल में भी रासुका लगाने की तैयारी कर ली गई है। मुख्यमंत्री सचिवालय से इस संबंध में संकेत दिए हैं। अब पुलिसकर्मियों पर हमले करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
ये भी पढ़ें – कोरोना के कारण RSS ने अप्रैल से जून तक होने वाले 90 से अधिक कार्यक्…
कोरोना महामारी पर ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों पर हमले में अब रासुका के तहत कार्रवाई की जा सकती है। किसी प्रकार की हिंसक घटना के लिए होगी देशद्रोह की कार्रवाई के तहत मामला दज किया जाएगा। इंदौर में डॉक्टरों की टीम पर हमला मामले में आरोपियों के खिलाफ राज्य शासन पहले ही रासुका लगा चुका है।