IBC24 की खबर का असर : बुजुर्ग को रस्सी से बांधकर इलाज की रकम वसूलने वाला निजी अस्पताल सील, सभी मरीजों को किया गया शिफ्ट

IBC24 की खबर का असर : बुजुर्ग को रस्सी से बांधकर इलाज की रकम वसूलने वाला निजी अस्पताल सील, सभी मरीजों को किया गया शिफ्ट

IBC24 की खबर का असर : बुजुर्ग को रस्सी से बांधकर इलाज की रकम वसूलने वाला निजी अस्पताल सील, सभी मरीजों को किया गया शिफ्ट
Modified Date: November 29, 2022 / 07:50 pm IST
Published Date: June 8, 2020 6:48 am IST

शाजापुर। जिले में शर्मसार करने वाली घटना में IBC24 न्यूज चैनल की खबर का बड़ा असर हुआ है। सिटी हॉस्पिटल में 80 वर्षीय वृद्ध को बकाया बिल ना चुका पाने पर रस्सी से बांधने का मामला IBC24 न्यूज चैनल ने प्रमुखता से उठाया था। इस मामले में सीएम शिवराज ने भी संज्ञान लिया था। अब सिटी हॉस्पिटल शाजापुर के खिलाफ जिला प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए अस्पताल को सील कर दिया है।

ये भी पढ़ें- पटरी पर लौटा मेट्रो प्रोजेक्ट, यूरोपियन इंवेस्टमेंट बैंक ने दी 3200 करोड़ के लोन को मंजूरी

सिटी हॉस्पिटल को सील करने पहुंचे प्रशासनिक अमला ने यहां भर्ती सभी मरीजों को दूसरे अस्पताल में हस्तांतरित कर दिया है।

 ⁠

ये भी पढ़ें- हवाई यात्रियों की संख्या में हुआ इजाफा, पैसेंजर मूवमेंट 40% बढ़ा, रायपुर एयरपोर्ट

प्रशासनिक अमला अस्पताल को सील करने की कार्रवाई कर रहा है।

बता दें कि  शाजापुर  जिले के एक निजी हॉस्पिटल से मानवता को शर्मसार करने वाली तस्वीर सामने आई थी । हॉस्पिटल में एक 80 वर्षीय वृद्ध को हाथ पैर बांधकर इसलिए रखा जा रहा था कि उसके पास हॉस्पिटल में कराए इलाज के बाकी की रकम भरने के लिए नहीं थे। वृद्ध मरीज और उसकी बेटी हॉस्पिटल प्रबंधन से रिलीव करने की गुहार लगाते रहे पर किसी का दिल नहीं पसीजा।

ये भी पढ़ें- इंदौर में 27 तो मुरैना में 12 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, प्रदेश में कोरोना

राजगढ़ जिले से 80 वर्षीय लक्ष्मी नारायण अपना उपचार कराने के लिए शाजापुर के सिटी हॉस्पिटल में आए थे, उपचार के दौरान हॉस्पिटल में भर्ती होते ही 6 हजार रु और उसके बाद 5 हजार रु और जमा करवा चुके हैं। लक्ष्मी नारायण जब ठीक हो गए तो उनसे डिस्चार्ज के समय 11270 रु का बिल थमा दिया गया। गरीब लक्षमीनारायण के पास इतनी रकम नहीं थी। लक्ष्मीनारायण और उनकी बेटी ने अस्पताल प्रबंधन को ये विश्वास दिलाने की कोशिश की फिलहाल कोरोना संकट की वजह से उनके पास रकम नहीं है, जैसे ही होगी वो बकाया बिल चुका देंगे । बावजूद इसके हॉस्पिटल प्रबंधन ने इनको छुट्टी देने से मना कर दिया । वृद्ध जब घर जाने लगे तो इन्हें वापस बेड पर ही सुला दिया और इनके हाथ पैर बांध दिए।

ये भी पढ़ें- युवती ने दो युवकों पर लगाया सामूहिक दुष्कर्म का आरोप, रात में सूने का फायदा उठाकर दिया

रविवार से ही इन्हें हाथ पैर बांधकर हॉस्पिटल में रखा गया है और अब इनकी बेटी को भी यहां से बाहर नहीं जाने दिया जा रहा। 80 वर्षीय वृद्ध लक्ष्मीनारायण की मानें को इलाज के बाकी रु देने पर इनके बेड से हाथ-पैर बांध दिए गए है और इन्हें खाना और पीने का पानी भी नहीं दिया जा रहा।

ये भी पढ़ें- कोरोना के मामले में भारत ने स्पेन को भी पीछे छोड़ा, दुनिया में 5वां सबसे ज्यादा प्रभावित देश

मीडिया में मामला आने के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने स्वत: संज्ञान लेकर मामले में दोषी हर व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए थे।


लेखक के बारे में