ज्योतिरादित्य सिंधिया को राज्यसभा भेजने की मांग, शिक्षमंत्री बोले- पार्टी को मिलेगा उनके अनुभव का लाभ

ज्योतिरादित्य सिंधिया को राज्यसभा भेजने की मांग, शिक्षमंत्री बोले- पार्टी को मिलेगा उनके अनुभव का लाभ

  •  
  • Publish Date - January 12, 2020 / 05:55 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:51 PM IST

भोपाल: प्रदेश में एक बार फिर ज्योतिरादित्य सिंधिया को राज्यसभा भेजने की मांग तुल पकड़ने लगी है। सिंधिया समर्थक तो लंबे समय उन्हें राज्यसभा भेजने या पार्टी में बड़ा पद देने की मांग कर रहे हैं। लेकिन इस बार शिक्षामंत्री प्रभुराम चौधरी, सिंधिया को राज्यसभा भेजे जाने की पैरवी करते हुए नजर आए। उन्होंने ज्योतिरादित्य सिंधिया को राज्यसभा भेजे जाने को लेकर बड़ा बयान दिया है।

Read More: गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा भारत-नेपाल सीमा, जवान ने घंटेभर तक की हवाई फायरिंग, कैंप और इलाके में दहशत, अफसरों ने बताया मानसिक रोगी

रविवार को मीडिया से बात करते हुए प्रभुराम चौधरी ने कहा है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया वरिष्ठ और काबिल नेता हैं। उन्हें राज्यसभा भेजा जाना चाहिए। सिंधिया को राज्यसभा भेजने से पार्टी को उनके अनुभवों का लाभ मिलेगा।

Read More: आप भी घर के बाहर खड़ी करते हैं वाहन तो हो जाइए सावधान, बदमाशों ने देर रात एक दर्जन गाड़ियों को किया आग के हवाले, हंगामा

वहीं दूसरी ओर चुनाव आयोग ने मध्यप्रदेश से 9 अप्रैल 2020 को खाली हो रही 3 राज्यसभा सीटों के चुनाव की प्रक्रिया शुरू कर दी है। राज्यसभा सदस्यों के चुनाव का कार्यक्रम जल्द ही जारी किया जा सकता है। 9 अप्रैल को कांग्रेस से दिग्विजय सिंह और भाजपा से प्रभात झा और सत्यनारायण जटिया का राज्यसभा का कार्यकाल पूरा हो रहा है। वर्तमान में विधानसभा में दलीय स्थिति के अनुसार खाली हो रही 3 सीटों में से 2 कांग्रेस और 1 भाजपा के खाते में जाने की उम्मीद है।

Read More: CAA के समर्थन में जबलपुर में बड़ी सभा, केंद्रीय मंत्री अमित शाह होंगे शामिल, काला झंडा दिखाने की तैयारी में युवक कांग्रेस