कवर्धाः नए शिक्षण सत्र में शिक्षा विभाग शिक्षा गुणवत्ता को लेकर सख्त है। इसी के चलते प्रदेश के सभी जिलों के स्कूलों में कलेक्टरों का दौरा लगातार जारी है। इसी कड़ी में कबीरधाम जिला शिक्षा अधिकारी ने ऐसा फरमान जारी किया है जिसे देखकर शिक्षकों के हाथ-पांव फूलने लगे हैं।
Read More: मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, इन इलाकों में आगामी कुछ घंटों में होगी मूसलाधार बारिश
दरअसल जिला कलेक्टर अवनीश कुमार शरण ने सहसपुर लोहारा विकासखण्ड के पांच अलग-अलग प्राथमिक, माध्यमिक, हाई और हायर सेकेन्डरी स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कई स्कूलों में शिक्षकों को नदारद पाया तो कुछ स्कूलों में शिक्षक क्लास में ही गुटखा और पान चबाते पाए गए। हद तो तब हो गई जब एक स्कूल शिक्षक क्लास में यू ट्यूब पर फिल्म देखते पाए गए।
इसके बाद कलेक्टर के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि क्लास में पान गुटखा खाने वाले शिक्षकों के साथ ही क्लास में मोबाइल का इस्तेमाल करने वाले शिक्षकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।