रायपुर: शिक्षा विभाग ने शिक्षकों पर बड़ी कार्रवाई की है। पिछले 3 दिनों से चल रहे इस कार्रवाई में 98 शिक्षकों को नोटिस दिया गया, जिसमें दो शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया है। दरसअल नए शिक्षा सत्र की शुरुआत 24 जून से हो गई है, लेकिन अब तक कई शिक्षक स्कूल नहीं पहुंचे हैं। ऐसे शिक्षकों पर शिक्षा विभाग ने कार्रवाई की है।
जानकारी के अनुसार शिक्षा विभाग ने ऐसे शिक्षकों पर कार्रवाई की है जो अब तक स्कूल ज्वाइन नहीं करने वाले शिक्षक और जो समय पर स्कूल नहीं आते।नियमों उल्लंघन करने वाले ऐसे ही दो शिक्षकों को जिला शिक्षा विभाग ने कड़ी कार्यवाही करते हुए निलंबित कर दिया है किया है। निलंबित शिक्षक धरसीवां और तिल्दा में पदस्थ हैं।
जिला शिक्षा अधिकारी जीआर चन्द्राकर ने बताया कि जिला शिक्षा विभाग द्वारा सत्र के पहले दिन से स्कूलों का निरीक्षण किया जा रहा है। स्कूल सत्र के पहले दिन निरीक्षण में अनुपस्थित पाए गए 50 शिक्षक को नोटिस दिया गया है। इस नोटिस में शिक्षकों से जवाब मांगा गया है उनके जवाब से तय होगा कि उनके साथ आगे क्या किया जाएगा। इस तरह के निलंबन की संख्या और भी बढ़ सकती है।