मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ में भूंकप के झटके, 12 बजकर 52 मिनट पर 5 सेकंड तक हिली धरती

मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ में भूंकप के झटके, 12 बजकर 52 मिनट पर 5 सेकंड तक हिली धरती

  •  
  • Publish Date - April 11, 2021 / 07:58 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:40 PM IST

कोरिया/अनूपपुर। मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की सीमा से लगे दो जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं, कोरिया जिले के मनेन्द्रगढ़ और बैकुण्ठपुर में भूकंप के झटके लोगों ने महसूस किए हैं, ये भूकंप के झटके आज 12 बजकर 52 मिनट पर आए हैं। गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में भी 12.54 पर भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए हैं।

ये भी पढ़ें: राजधानी में नहीं दिख रहा ‘टीका उत्सव’ का उत्साह, टीकाकरण केंद्रों में कम लोगों की उपस्थिति

मध्यप्रदेश के अनूपपुर में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं, 12.54 मिनट पर झटके महसूस किए गए हैं। हालाकिं अभी इसकी तीव्रता के बारे में पता नही चल पाया और इसका केंद्र क्या था पता नहीं चल सका पर झटके इतने तेज थे कि घरों पर बैठे लोगों को साफ तौर पर महसूस हुए हैं। झटके लगभग 5 सेकंड के लिए महसूस किए गए हैं। किसी भी प्रकार की जनधन की हानि की खबर नहीं है।

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में अब तक इन 15 जिलों में लॉकडाउन! 4 जिलों में आज से लागू…