गरियाबंद: कोविड 19 से राहत कार्य के दौरान जनपद सीईओ की बड़ी लापरवाही सामने आई है। दरअसल होम आइसोलेशन में रखे गए लोगों की निगरानी के लिए ऐसे कर्मचारी की ड्यूटी लगा दी गई है, जिसकी मौत पहले ही हो चुकी है। सीईओ के इस आदेश को लेकर पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। मामला देवभोग जनपद पंचायत का है।
मिली जानकारी के अनुसार कोविड 19 से बचाव के लिए बाहर से जिले में आए लोगों को होम आइसोलेशन किया गया है। वहीं, जिला प्रशासन ने ऐसे लोगों की लगातार निगरानी करने का निर्देश जारी किया गया है। लेकिन इस काम में भी अधिकारियों की लापरवाही सामने आ रही है। दरसअल जिला पंचायत सीईओ ने ग्राम पंचायत पुरनापानी में पंचायत सचिव सोमनाथ बीसी की ड्यूटी लगाई है। लेकिन सचिव सोमनाथ बीसी की 4 माह पहले ही मौत हो गई है।
Read More: शब्दों की जादूगरी की दुनिया दीवानी, यदि पसंद है लिखना तो खुली है करियर की कई राहें