DSB में पदस्थ प्रभारी महिला TI ने खुदकुशी की कोशिश, इलाके में हड़कंप

DSB में पदस्थ प्रभारी महिला TI ने खुदकुशी की कोशिश, इलाके में हड़कंप

  •  
  • Publish Date - January 15, 2020 / 02:14 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:14 PM IST

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ में पुलिस​कर्मियों की खुदकुशी का सिलसिला लगातार बढ़ रहा है। जहां एक ओर बस्तर में तैनात जवानों की खुदकुशी की खबर सामने आ रही है, वहीं दूसरी ओर अब से सिलसिला प्रदेश के मैदानी इलाकों में भी शुरू होने लगा है। लेकिन अधिकतर मामले में पारिवारिक कलह सामने आती है। इसी बीच खबर आ रही है कि बिलासपुर की एक महिला टीआई ने खुदकुशी करने की कोशिश की है, जिसके बाद उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है। मामले में सिविल लाइन पुलिस जांच कर रही है।

Read More: वनकर्मियों को प्रमोशन की सौगात, दो दर्जन से अधिक कर्मचारी प्रमोट कर बनाए गए सहायक वन संरक्षक

मिली जानकारी के अनुसार माया असवाल बिलासपुर डीएसबी में प्रभारी टीआई के तौर पर तैनात हैं। मंगलवार रात उन्होंने अपने घर पर फिनाइल पीकर खुदकुशी करने की कोशिश की है। इसके बाद परिजनों ने उन्हें आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया, जहां उनकी हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है। खुदकुशी की वजह अभी तक सामने नहीं आई है, लेकिन आशंका जताई जा रही है कि पारिवारिक कलह के चलते माया सवाल ने ऐसा कदम उठाया है।

Read More: सीएम भूपेश बघेल आज जगदलपुर, कांकेर और धमतरी दौरे पर, पदभार ग्रहण समारोह में होंगे शामिल