शांभवी ने जन्मदिन पर दान कर दी पूरी बचत, कोरोना संकट से लड़ने में छात्रा ने दिखाई दृढ़ इच्छाशक्ति

शांभवी ने जन्मदिन पर दान कर दी पूरी बचत, कोरोना संकट से लड़ने में छात्रा ने दिखाई दृढ़ इच्छाशक्ति

  •  
  • Publish Date - April 6, 2020 / 04:19 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:52 PM IST

बिलासपुर। कोरोना से लड़ाई में अब छोटे बच्चे भी बड़ा संदेश दे रहे हैं। बिलासपुर में कक्षा आठवीं की छात्रा शांभवी साहू ने अपने जन्मदिन पर पार्टी मनाने के बजाय अपना गुल्लक डोनेट करने का निर्णय लिया। शाम्भवी गुल्लक लेकर तारबाहर थाना पहुंची, जहां उसने गुल्लक की राशि कोरोना संक्रमण को रोकने जारी जंग में जरूरतमंदों को देने की इच्छा जताई।

ये भी पढ़ें-  कोरोना संकट के बीच IRDIA ने जीवन बीमा पॉलिसीधारकों की ये टेंशन की ख..

शांभवी की भावनाओं को देखते हुए पुलिस की मौजूदगी में गुल्लक फोड़ा गया, जिसमें से निकले 6 हज़ार रु उसने पुलिस को सौंप दिए।

ये भी पढ़ें- पीएम मोदी ने कोरोना संकट पर चर्चा के लिए दो पूर्व राष्ट्रपतियों, दो…

शांभवी ने बताया कि कोरोना महामारी से पूरा देश लड़ रहा है, अपने स्तर पर लोग मदद कर रहे हैं, उसने भी अपने जन्मदिन पर गुल्लक डोनेट कर छोटी सी मदद की है, जन्मदिन की पार्टी से ज्यादा जरूरी अभी लोगों की मदद करना है, ये जन्मदिन का सबसे बड़ा और यादगार उपहार है।