अकेलापन दूर करने लिया डॉगी का सहारा, हुआ ऐसा लगाव कि केक काटकर मनाया बर्थडे, लोगों को दी दावत

अकेलापन दूर करने लिया डॉगी का सहारा, हुआ ऐसा लगाव कि केक काटकर मनाया बर्थडे, लोगों को दी दावत

  •  
  • Publish Date - November 27, 2020 / 05:43 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:24 PM IST

बैतूलः आमतौर पर आपने देखा होगा कि समाज में लोग अपने बच्चों का जन्मदिन मनाते हैं। लेकिन बैतूल में एक पशु प्रेमी ने अपने पालतू कुत्ते का पहला जन्मदिन बड़े ही धूमधाम से मनाया और उसमें भी बकायदा केक काटकर दर्जनों लोगों को लजीज दावत भी दी।

Read More: जहां प्रकरण कम हैं, वहां वैवाहिक आयोजनों पर अनावश्यक प्रतिबंध न लगाएं, सीएम शिवराज का निर्देश

दरअसल ऐसा बैतूल के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रहने वाला यश बडगरे नामक युवक ने किया। इसके पीछे एक भावुक कहानी छिपी हुई है। रीतिका के माता-पिता की पिछले दिनों बीमारी की वजह मौत हो जाने से परिवार के सदस्य अकेलापन महसूस करने लगे थे। इसी कारण एक कुत्ता पाला और उसका नाम ब्रूनो रखा।

Read More: छत्तीसगढ़ में संविदा शिक्षकों के निकली भर्ती, 10 दिसंबर को इंटरव्यू, जानिए पूरा डिटेल

अब सभी को ब्रूना से इतना लगाव हो गया है कि उसके बाद 2 और डॉग घर में ले आए। एक साल के ब्रूनो के शानदार जन्मदिन समारोह की क्षेत्र में काफी चर्चा हो रही है।

Read More: मेडिकल बुलेटिनः प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या पहुंची 2 लाख के पार, आज 5 संक्रमितों की मौत