‘डॉक्टर्स को कोरोना वायरस के साथ ही भाजपा सरकार से भी बचाने की जरूरत है’ : राहुल गांधी

'डॉक्टर्स को कोरोना वायरस के साथ ही भाजपा सरकार से भी बचाने की जरूरत है' : राहुल गांधी

  •  
  • Publish Date - June 4, 2021 / 07:30 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:00 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश के सरकारी मेडिकल कॉलेजों के जूनियर डॉक्टर्स की हड़ताल हाईकोर्ट के फैसले के बाद भी जारी है। अब तक करीब 3 हजार जूनियर्स डॉक्टर्स ने कोलेजों के डीन को अफने इस्तीफे दे दिए हैं और अपनी मांगों को दोहराते हुए इनका कहना है कि सरकार हमसे बातचीत करें और इसका समाधान निकालें।

Read More News: आज से खुलेंगी विदेशी शराब की फुटकर और प्रीमियम दुकानें, आबकारी विभाग ने जारी किया आदेश, जानें समय 

वहीं जूनियर डॉक्टर के हड़ताल को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपना समर्थन दिया है। सोशल मीडिया पर मोदी सरकार के खिलाफ हमला बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा कि डॉक्टर्स को कोरोना वायरस के साथ ही भाजपा सरकार से भी बचाने की जरूरत है।

Read More News:  मरीजों की संख्या हुई 1 हजार, एयरलिफ्ट कर आज इंदौर लाएंगे 12 हजार इंजेक्शन

जूडा की स्ट्राइक को लेकर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग का कहना है कि जूडा को हठधर्मिता छोड़कर हाईकोर्ट के फैसले को मान लेना चाहिए। हम उन पर कोई कार्रवाई नहीं करना चाहते थे पर मरीजों के हित में हमें जो करना पड़ेगा हम करेंगे।

Read More News:  जूडा की हड़ताल…क्या कर रही सरकार…जूडा के ऐलान के बाद सरकार क्या कदम उठाएगी?