डॉक्टर ने होम आइसोलेशन के नाम पर मरीज से मांग पैसे, दी कोविड 19 अस्पताल में भर्ती करने की चेतावनी

डॉक्टर ने होम आइसोलेशन के नाम पर मरीज से मांग पैसे, दी कोविड 19 अस्पताल में भर्ती करने की चेतावनी

  •  
  • Publish Date - October 12, 2020 / 03:57 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:40 PM IST

सिमगा: बलौदाबाजार जिले के सिमगा इलाके से मरीज से डॉक्टर द्वारा पैसे मांगने का मामला सामने आया है, जहां डॉक्टर ने होम आइसोलेशन के नाम पर मरीज से डॉक्टर पैसे की मांग की है। बताया जा रहा है कि पैसे नहीं मिलने पर डॉक्टर ने मरीज को कोरोना अस्पताल में भर्ती करने की चेतावनी दी, जिसके बाद मरीज ने दो हजार रुपए खाते में ट्रांसफर कर दिए। मामले को लेकर कोरोना मरीज के परिजनों ने कलेक्टर से शिकायत की है। जिला कलेक्टर ने एसडीएम को मामले की जांच का आदेश दिए हैं।

Read More: नारकोटिक्स विंग की बड़ी कार्रवाई, 2 किलो ब्राउन शुगर के साथ अंतरराज्यीय गैंग के दो आरोपी गिरफ्तार, पैरोल पर जेल से बाहर था आरोपी

मिली जानकारी के अनुसार डॉ ध्रुव सिमगा इलाके के कोविड 19 सेंटर के प्रभारी है। उन्होंने एक होम आइसोलेशन के नाम पर मरीज से पैसे मांगे है। पीड़ित मरीज ने बताया कि डॉक्टर ने अपने नौकर का एकाउंट नंबर भेजकर पैसे ट्रांसफर करने को कहा, साथ ही पैसे ट्रांसफर नहीं किए जाने पर उसे कोविड 19 अस्पताल में भर्ती करने की भी चेतावनी दी है। डॉक्टर की धमकी के बाद मरीज ने डर में 2 हजार रुपए बताए गए खाते में ट्रांसफर कर दिया। वहीं मामले को लेकर मरीज के परिजनों ने जिला कलेक्टर के पास शिकायत दर्ज कराई है।

Read More: पीएल पुनिया के कोरोना पॉज़िटिव होने का मामला, BJP ने कहा पूरी कांग्रेस पार्टी को हुआ कोरोना, कांग्रेस बोली- अमित शाह भी संक्रमित थे तब क्या…