भोपाल। CM शिवराज ने किल कोरोना अभियान से संबंधित बैठक की है। सीएम ने कहा कि कर्मचारी घर-घर सर्वे कर कोरोना संक्रमण समाप्त कर दें।
CM शिवराज ने कहा कि सर्दी, जुकाम, बुखार के मरीजों को मेडिकल किट देकर इलाज शुरू करें । स्वास्थ्य जांच के लिए कोरोना सहायता केंद्र भी बनाने के निर्देश दिए गए हैं।
CM शिवराज ने निर्देश दिया है कि अभियान के संचालन के लिए हर गांव, मोहल्ले में टीम गठित करें, प्रत्येक मरीज को मेडिकल किट अनिवार्य रूप से दें।
Read More: चुनाव खत्म होते ही लॉकडाउन की ओर बढ़ने लगा देश ? कई राज्यों ने की घोषणा
इधर पूर्व सीएम कमलनाथ ने 18+ वैक्सीनेशन को लेकर ट्वीट किया है। पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि वैक्सीनेशन का काम तेजी से होना जरूरी है।
<blockquote
class="twitter-tweet"><p lang="hi" dir="ltr">शिवराज जी, आप खुद
कह रहे हैं कि इस कोरोना महामारी पर नियंत्रण के लिए वैक्सीनेशन का काम
तेजी से होना बेहद आवश्यक है और आप ख़ुद बता रहे हैं कि प्रदेश में 18
वर्ष से 44 वर्ष तक के लोगों को वैक्सीनेशन के लिए कुल 5 करोड़ 29 लाख डोज़
की आवश्यकता है।</p>— Office Of Kamal Nath
(@OfficeOfKNath) <a
href="https://twitter.com/OfficeOfKNath/status/1389207868910440450?ref_src=twsrc%5Etfw">May
3, 2021</a></blockquote>
<script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js"
charset="utf-8"></script>
<blockquote
class="twitter-tweet"><p lang="hi" dir="ltr">आप 5 मई से प्रदेश
में इस आयु वर्ग के लोगों के लिये वैक्सिनेशन कार्यक्रम को शुरू करने की
बात कह रहे है , जो कि 1 मई से प्रारंभ होना था लेकिन यह घोषणा भी चुनावी
जुमला ही साबित हुई।<br>आप का यह वैक्सिनेशन कार्यक्रम देख कर
आश्चर्य भी हो रहा है और कई सवाल भी खड़े हो रहे है ?</p>—
Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) <a
href="https://twitter.com/OfficeOfKNath/status/1389207932470915074?ref_src=twsrc%5Etfw">May
3, 2021</a></blockquote>
<script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js"
charset="utf-8"></script>
<blockquote
class="twitter-tweet"><p lang="hi" dir="ltr">यह तो प्रदेश के
नागरिकों के साथ बड़ा अन्याय व धोखा है ?<br>एक तरफ कोरोना संक्रमण
होने पर अस्पतालों में बेड नहीं ,इलाज नहीं ,ऑक्सीजन नहीं ,इंजेक्शन नहीं
,जीवन रक्षक दवाइयां नहीं और दूसरी तरफ कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए
वैक्सीन भी नहीं ?<br>जनता के साथ कितना अन्याय
?</p>— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) <a
href="https://twitter.com/OfficeOfKNath/status/1389208054797770761?ref_src=twsrc%5Etfw">May
3, 2021</a></blockquote>
<script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js"
charset="utf-8"></script>
पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि वैक्सीनेशन के 5 करोड़ 29 लाख डोज की जरूरत है। 1 मई से 18+ वैक्सीनेशन का कार्य प्रारंभ होना था, लेकिन 5 मई से वैक्सिनेशन शुरू कर रहे हैं। लेकिन यह घोषणा चुनावी जुमला साबित हुआ है।