कुत्ते के DNA टेस्ट से होगा असली मालिक का फैसला, दो दावेदारों का विवाद निपटाने पुलिस ने कलेक्ट किया सैंपल, देखें किस ट्रिक से होगा फैसला

कुत्ते के DNA टेस्ट से होगा असली मालिक का फैसला, दो दावेदारों का विवाद निपटाने पुलिस ने कलेक्ट किया सैंपल, देखें किस ट्रिक से होगा फैसला

  •  
  • Publish Date - November 21, 2020 / 05:59 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:56 PM IST

होशंगाबाद। मध्यप्रदेश के होशंगाबाद में लेब्राडोर डॉग को लेकर अनोखा मामला सामने आया है। होशंगाबाद देहात थाने में एक डॉग के दो दावेदार सामने आए हैं, इसके बाद पुलिस ने दोनों मालिकों की सहमति से डॉग का डीएनए टेस्ट करने का निर्णय लिया है।

ये भी पढ़ें- प्रदेश में ‘काऊ सेस’ लगाने पर चल रहा मंथन, सीएम गोपाष्टमी के दिन करेंगे गाय का पूजन

रिपोर्ट आने के बाद पुलिस डॉग के असली मालिक को सौंप देगी। होशंगाबाद देहात थाने में शादाब खान और कृतिक शिवहरे दोनों कुत्ते पर अपना दावा कर रहे हैं। करीब पांच घंटे तक थाने में पुलिस और दोनों डॉग मालिकों को बीच बहस चलती रही। आखिर में पुलिस ने दोनों से डॉग का डीएनए टेस्ट करने की बात कही..जिस पर दोनों ने अपनी अपनी सहमति दे दी है।

ये भी पढ़ें- हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, सगे चाचा-ताऊ, मामा-बुआ और मौसी के बच्चों के बीच

पशु चिकित्सक ने डॉग के डीएनए टेस्ट के लिए सैंपल ले लिया है, वहीं एक दावेदार शादाब खान ने कुत्ते के फैमिली बेकग्राउंड की जानकारी भी दी है, इसका पता लगाने पुलिस की टीम पचमढ़ी भी जाएगी ।