शिकायत के बाद जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हटाए गए, 5 जिलों में कार्यवाहक जिला अध्यक्षों की नियुक्ति

शिकायत के बाद जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हटाए गए, 5 जिलों में कार्यवाहक जिला अध्यक्षों की नियुक्ति

  •  
  • Publish Date - December 11, 2019 / 03:11 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:12 PM IST

कवर्धा । जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राम कृष्ण साहू पर गंभीर आरोप लगाए थे। पांडातराई के जुगल पांडे ने जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राम कृष्ण साहू पर बी फार्म बदलने का आरोप लगाया है। पांडातराई के जुगल पांडे ने इसकी शिकायत मंत्री मोहम्मद अकबर से भी की है। शिकायत के मुताबिक पांडातराई नगर पंचायत के वार्ड नंबर 8 फॉर्म बदला गया है।

ये भी पढ़ें- राजस्व खुफिया निदेशालय की बड़ी कार्रवाई, 42 किलो सोना के साथ 10 तस्…

वहीं राम कृष्ण साहू के खिलाफ लगातार मिल रहीं शिकायतों के बीच उन्हें कवर्धा कांग्रेस ज़िलाध्यक्ष से हटा दिया गया है। रामकृष्ण साहू के खिलाफ ये कार्रवाई पार्टी विरोधी गतिविधि में शामिल होने पर की गई है।

ये भी पढ़ें- साल 2002 गुजरात दंगा मामले में प्रधानमंत्री मोदी को क्लीन चिट, आरोप…

प्रदेश कांग्रेस ने नगरीय चुनाव के मद्देनजर राधेलाल भास्कर को कवर्धा का नया जिलाध्यक्ष बनाया गया है। वहीं कांग्रेस ने पांच जिलों में कार्यवाहक ज़िला अध्यक्षों की घोषणा कर दी है। बिलासपुर शहर-ग्रामीण, राजनांदगांव, रायगढ़,कोरबा जिलों में कार्यवाहक अध्यक्षों की नियुक्ति की गई है। घोषित किए गए सभी जिलाध्यक्ष पार्षद का चुनाव लड़ रहे हैं।

कार्यवाहक अध्यक्षों की सूची-

प्रमोद नायक बिलासपुर कार्यवाहक अध्यक्ष
बिलासपुर ग्रामीण गुलाब सिंह राज कार्यवाहक अध्यक्ष
रायगढ़ शहर अजय प्रताप सिंह कार्यवाहक अध्यक्ष
कोरबा शहर सत्येंद्र वासन को कार्यवाहक अध्यक्ष
राजनांदगांव शहर राकेश जोशी कार्यवाहक अध्यक्ष