जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री और संयुक्त महामंत्री ने दिया अपने पद से इस्तीफा, जानिए वजह

जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री और संयुक्त महामंत्री ने दिया अपने पद से इस्तीफा, जानिए वजह

  •  
  • Publish Date - October 3, 2020 / 01:58 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:37 PM IST

कोंडागांव: मरवाही सीट पर आगामी दिनों में होने वाले उपचुनाव को लेकर सियासी गलियारों में सरगर्मी बढ़ी हुई है। इसी बीच कोंडागांव जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि जिला कांग्रेस महामंत्री गीतेश गांधी और संयुक्त महामंत्री कपिल चोपड़ा ने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है। बता दें कि संयुक्त महामंत्री कपिल चोपड़ा ने भी दिया इस्तीफा दे दिया है। दोनों नेताओं ने अपना इस्तीफा जिला अध्यक्ष झुमुकलाल दीवान को अपना इस्तीफा सौंपा है।

Read More: छत्तीसगढ़ के 10 जिलों में 5.56 प्रतिशत लोगों में पाई गईं एंटीबॉडीज, आईसीएमआर ने जारी की सीरो सर्विलेंस की रिपोर्ट

महामंत्री गीतेश गांधी और संयुक्त महामंत्री कपिल चोपड़ा ने अपने इस्तीफा पत्र में लिखा है कि वे अपने परिवार और निजी व्यवसायिक कार्यों में व्यस्त रहने के लिए चलते पार्टी को समय नहीं दे पाते, जिसके चलते पार्टी का कामकाज प्रभावित होता है। उक्त परेशानियों के चलते दोनों नेताओं ने शनिवार को अपना इस्तीफा जिला अध्यक्ष को सौंप दिया है।

Read More: मध्यप्रदेश उपचुनाव: बहुजन समाज पार्टी ने जारी की 10 उम्मीदवारों की सूची, कांग्रेस छोड़ कर आए महेंद्र बौद्ध को मिला टिकट