शहडोल: ठंड का कहर लगातार जारी है, शीतलहर के चलते लोग घरों में दुबक कर रह गए हैं। हालात को देखते हए जिला कलेक्टर ललित दाहिमा ने स्कूलों में 4 जनवरी तक छुट्टी का ऐलान किया है। कलेक्टर दाहिमा ने सभी स्कूलों को निर्देश जारी करते हुए 4 जनवरी तक नर्सरी से लेकर हायर सेकेंडी तक स्कूलों को बंद करने को कहा है।
मिली जानकारी के अनुसार पेंड्रा इलाके में पिछले 36 घंटे से रुक-रुककर बारिश हो रही है। बदलते मौसम के चलते पेंड्रा गौरेला मरवाही में घने बादल और कोहरा छाए हुए हैं। बारिश के चलते शीतलहर और कोहरे ने लोगों को घरों में दुबका दिया है। बताया गया कि बारिश का असर आस-पास के इलाके में भी अब दिखने लगा है।
लगातार हो रही बारिश के चलते शहडोल में घना कोहरा छाया हुआ है और शीतलहर भी चल रही है। हालात को देखते हुए कलेक्टर ने सभी स्कूलों में 4 जनवरी तक छुट्टी घोषित कर दिया है।
Read More: पिछले 36 घंटे से हो रही बारिश के चलते घरों में दुबके लोग, कोहरा और शीतलहर ने किया हलाकान