उज्जैन: जिला प्रशासन ने सोमवार रात एक व्यापारी के ठिकाने पर दबिश देकर सरकारी चावल की कालाबाजारी का खुलासा किया है। जिला प्रशासन की टीम ने व्यापारी के गोदाम से 520 कट्टा पीडीएस का चावल बरामद किया है। फिलहाल मौके पर पहुंची टीम ने व्यापारी के गोदाम को सील कर दिया है। वहीं, दस्तावेजों की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
मिली जानकारी के अनुसार जिला प्रशासन को कृषि उपज मंडी स्थित राजकुमार इंटरप्राइजेस द्वारा सरकारी चावल की कालबाजारी किए जाने की शिकायत लंबे समय से मिल रही थी। सोमवार को भी स्थानीय लोगों से प्रशासन को ऐसी ही सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर दबिश देकर प्रशासनिक अधिकारियों ने 520 कट्टा पीडीएस का चावल जब्त किया है।
Read More: मुख्यमंत्री निवास में 27 नवम्बर को आयोजित “जन चौपाल भेंट-मुलाकात’ कार्यक्रम स्थगित
गरीबों का हक व्यापारियों की झोली में
बता दें कि सरकार गरीबों और निचले तबके के लोगों को सस्ता चावल मुहैया कराती है। इस चावल का डिस्ट्रीब्यूशन कंट्रोल के माध्यम से किया जाता है। लेकिन कंट्रोल संचालक अपने मुनाफे के लिए इसे बड़े व्यापारियों को बेच देते हैं। इससे जितना मुनाफा व्यापारियों को हो रहा उतना ही नुकसान गरीबों को हो रहा है।