शैक्षणिक संस्थाओं में दो दिवसीय छुट्टी का आदेश, मूसलाधार बारिश के बाद जिला प्रशासन ने उठाया कदम

शैक्षणिक संस्थाओं में दो दिवसीय छुट्टी का आदेश, मूसलाधार बारिश के बाद जिला प्रशासन ने उठाया कदम

  •  
  • Publish Date - July 29, 2019 / 11:36 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:52 PM IST

सुकमा: पिछले दो दिन से सुकमा में लगातार हो रही बारिश के चलते इलाके के नदी, नाले उफान पर हैं। हालात को देखते हुए जहां एक ओर कलेक्टर चंदन कुमार के निर्देश पर आवागमन रोक दिया गया है, वहीं दूसरी ओर जिले के सभी शैक्षणिक संस्थाओं और आंगनबाड़ी की छुट्टी के आदेश जारी किया गया है। जिला कलेक्टर चंदन कुमार ने दो दिन की छुट्टी की घोषणा की है। हालात को देखते हुए मंत्री कवासी लखमा के निर्देश पर कलेक्टर चंदन कुमार प्रभावित इलाकों का दौरा कर स्थिति का जायजा ले रहे हैं।

Read More: इस विभाग के CEO पर यौन शोषण का आरोप,महिला ने थाने में दर्ज कराई शिकायत

बता दें कि छत्तीसगढ़ के वनांचल क्षेत्र सुकमा में पिछले 48 घंटे से मूसलाधार बारिश हो रही है। हालात ऐसे हैं कि नदियों का पानी घरों में घूस आया है। हालात को देखते हुए सुकमा कलेक्टर चंदन कुमार के निर्देश पर आवागमन रोक दिया गया है। साथ ही मौके पर गोताखोरों की टीम तैनात किए गए हैं। बता दें गादीरास स्थित मलगेर नदी उफान पर पर है, जिसके गादीरास का जिला मुख्यालय से संपर्क टूट गया है।

Read More: चुनाव ड्यूटी के दौरान सुर्खियों में आई रीना द्विवेदी का डांस वीडियो वायरल, सपना चौधरी के गाने पर लगाए जमकर ठुमके

वहीं, दूसरी ओर लगातार बदलते मौसम को देखते हुए मौसम विभाग ने एक बार फिर छत्तीसगढ़ में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि आगामी 48 घंटे के भीतर प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश के आसार हैं।

Read More: 3 IAS अफसरों का तबादला आदेश जारी, एक अफसर को मिला अतिरिक्त प्रभार

इन जिलों में अगले 48 घंटे में होगी मूसलाधार बारिश
बालोद ,धमतरी, गरियाबंद ,कांकेर ,कोंडागांव, बस्तर, नारायणपुर, बीजापुर और दंतेवाड़ा में रेड अलर्ट जारी किया है।

Read More: मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ में जारी किया रेड अलर्ट, इन जिलों में अगले 48 घंटे में होगी मूसलाधार बारिश

इन जिलों को ऑरेंज अलर्ट
रायगढ़ ,जांजगीर, बलोदा बाजार, रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, बालोद, धमतरी और महासमुंद में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

Read More: सीएम भूपेश बघेल का बस्तर दौरा रद्द, कल से था दो दिवसीय दौरा, सीएम ने बस्तर में बारिश की फोन पर ली जानकारी

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/-9ehMI_uKLw” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>