लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन वाहन चालकों को पड़ गया भारी, भरना पड़ा 23 हजार रुपए का चालान

लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन वाहन चालकों को पड़ गया भारी, भरना पड़ा 23 हजार रुपए का चालान

  •  
  • Publish Date - July 26, 2020 / 11:06 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:05 PM IST

मुरैना: कलेक्टर प्रियंका दास एवं पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया के मार्गदर्शन में राजस्व और पुलिस ने मुरैना शहर के अंतर्गत एमएस रोड मुरैना पर बिना मास्क लगाए हुए 75 वाहन चालकों पर कार्रवाई कर 23 हजार 500 रुपए के चालान की कार्रवाई की, जिसमे 18 ई रिक्सा शामिल और शेष दुपहिया वाहन थे ।

Read More: महंत रामसुंदर दास बोले- राम मंदिर भूमि पूजन के लिए 5 अगस्त का मुहूर्त शुभ नहीं, देवशयनी में नहीं होता शुभ कार्य

एसडीएम मुरैना आर एस बाकना ने बताया कि जो वाहन चालक मास्क नही लगाये थे, उन वाहन चालकों को 500 निशुल्क मास्क उपलब्ध कराये और उन्हे बिना मास्क घर से वाहर न निकलने की चेतावनी दी । उन्होंने कहा कि जबतक लोकडाउन है तब तक ई रिक्सा न चलाये । कार्रवाई मे एसडीओपी सहित अन्य पुलिस, राजस्व अधिकारी उपस्थित थे।

Read More: सारा अली खान ने इस अंदाज में भगाई साइकिल तो देखने वालों ने भरी आह, देखें खूबसूरत पिक्स