भोपाल । सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का कूटरचित वीडियो वायरल करने के आरोप में क्राइम ब्रांच ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह समेत 12 लोगों पर केस दर्ज किया है। पुलिस ने ये कार्रवाई भाजपा द्वारा की गई शिकायत के आधार पर की है। वहीं कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह पर FIR का मामला लगातार गरमाता जा रहा है।
ये भी पढ़ें- संपदा विभाग ने पूर्व वित्त मंत्री को थमाया नोटिस, सरकारी बंगले से ले जाएं अपना सामान नहीं तो कर देंगे
कांग्रेस -बीजेपी पार्टियां एक दूसरे पर पलटवार कर रही हैं, वहीं इस विवाद में नया नाम भी जुड़ गया है। बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने दिग्गी पर हमला बोलते कहा कि दिग्विजयसिंह के कर्मों के कारण उनके खिलाफ FIR हुई है । कर्मों का प्रायश्चित तो करना पड़ेगा, हर अपराध के लिए दिग्विजयसिंह तैयार हैं क्या ? दिग्गी ने कांग्रेस डुबाई, राहुल गांधी को डुबाया यहां तक तो ठीक है, लेकिन अब खुद डूबने आ रहे हैं ।
ये भी पढ़ें- आबकारी मंत्री कवासी लखमा बोले- हमारी सरकार अच्छा वाला दारू पिलाएगी…
बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा यहीं नहीं रुके उन्होंने दिग्गी के लिए कहा कि दिग्विजय सिंह को राम पर नहीं हराम पर भरोसा है। दिग्विजयसिंह का स्थान दरगाह है, दिग्विजयसिंह भगवान को नहीं मानते हैं।