डोंगरगढ़ । पूर्व सीएम रमन सिंह उनकी पत्नी वीणा सिंह, बेटे अभिषेक सिंह समेत पूरे परिवार की आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा(ईओडब्लू) में हुई शिकायत पर पूर्व सांसद तथा डॉ रमन सिंह के बेटे अभिषेक सिंह ने इसे कांग्रेस का चुनावी शिगूफा बताया है। अभिषेक सिंह ने कहा कि जांच में हर चीजे साफ़ हो जायेंगी।
यह भी पढ़ें – बीजेपी सांसद हुकुमदेव यादव को कांग्रेस नेत्री ने कहा ‘रेप गुरू’, स्…
बता दें कि राजनांदगांव जिले के अध्यक्ष नवाज खान ने आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा(ईओडब्लू) में लिखित शिकायत की थी, उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह और परिवार पर आरोप लगाया की इन सभी ने आय से अधिक सम्पत्ति अर्जित की है, इनके विरुद्ध आर्थिक अनियमितता और आय से अधिक सम्पत्ति अर्जित करने का मामला दर्ज किया जाए।
यह भी पढ़ें – बीजेपी सांसद हुकुमदेव यादव को कांग्रेस नेत्री ने कहा ‘रेप गुरू’, स्…
शिकायत में सूचना के अधिकार से निकाले गए दस्तावेज को आधार बनाया है ,सन 2008 में डॉ रमन सिंह ने शपथ पत्र के माध्यम से जानकारी दी थी, नगद 7 लाख रु, जमा राशि 60 हजार 30 रु, फिक्स डिपॉजिट 4 लाख रु होना बताया गया था, इसके बाद 2013 के चुनाव में शपथ पत्र में स्वयं के पास नगद 75 हजार ,विभिन्न बैंको में 22 लाख 80 हजार रु के साथ ही शेयर में निवेश होना बताया था। इसके अलावा सोने- चांदी का भी जिक्र किया गया था,पत्नी वीणा सिंह के नाम पर भीं सम्पत्ति और नगदी होने की जानकारी दी थी ।