Publish Date - May 10, 2021 / 12:18 PM IST,
Updated On - November 29, 2022 / 07:59 PM IST
रायपुर: कोरोना संक्रमण के बीच संक्रमण, वैक्सीनेशन और वैक्सीन की कमी सहित अन्य कई मुद्दों को लेकर भाजपा प्रतिनिधि मंडल ने सोमवार को राज्यपाल अनुसुइया उइके से मुलाकात की। इस दौरान प्रतिनिधि मंडल और राज्यपाल के बीच कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। राज्यपाल से मुलाकात के बाद पूर्व सीएम रमन सिंह ने मीडिया से बात करते हुए बड़ा बयान दिया है।
रमन सिंह ने कहा है कि हमने राज्यपाल को जानकारी दी है कि सरकार विपक्ष को अपमानित कर रही है। वैक्सीनेशन में परेशानियों की बात राज्यपाल के सामने रखी है। भारत के अन्य राज्य वैक्सीन खरीद रहे हैं, लेकिन छत्तीसगढ़ को क्या परेशानी है, क्यों पैसे बचा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने आपदा को अवसर में बदला है, 10 लोग मरे तो सीएम ने शराब बेचना शुरू दिया है।
वहीं, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने राज्यपाल से मुलाकात के बाद बताया कि सेंट्रल गवर्नमेंट की गाइडलाइन के अनुसार 18+ का वैक्सीनेशन होना चाहिए। लोगों के जीवन को बचाने के लिए हमें राजनीति करना पड़े तो करेंगे। उन्होंने बारिश से धान के नुकसान के संबंध में कहा कि लाखों का धान पिछले साल भी सड़ गया था और इस साल भी सड़ गया है। किसानों को इसका मुआवजा मिलना चाहिए और दोषियों पर कार्रवाई होनो चाहिए।