जबलपुर। मध्यप्रदेश की राजनीति में पार्टी लाइन से हटकर बोलना हो, या कभी अपनी ही पार्टी को नसीहत देते हुए जुबानी हमला करना.. हमेशा सुर्खियों में रहने वाले चाचौड़ा से कांग्रेस विधायक और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के भाई लक्ष्मण सिंह ने अब की बार तो अपनी ही पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को ही नसीहत दे डाली है।
यह भी पढ़ें- सरकार ने कर्मचारियों को दिया वेलेंटाइन गिफ्ट, तीन प्रमुख मांगों को …
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर दिए गए राहुल गांधी के बयान पर लक्ष्मण सिंह का कहना है कि प्रधानमंत्री का पद गौरवशाली पद है, ऐसे में इस पद का सम्मान करना बेहद जरूरी है, उनकी नीति की आलोचना की जा सकती है, लेकिन व्यक्तिगत आरोप लगाना ठीक नहीं।
बता दें कि अभी तक लक्ष्मण सिंह के बगावती एवं तीखे तेवर मध्यप्रदेश की राजनीति तक ही सीमित रहा करते थे लेकिन इस बार उन्होंने कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय राजनीति को ही अपने राडार पर ले लिया है। जबलपुर पहुंचे लक्ष्मण सिंह ने कांग्रेस संगठन को भी नसीहत दी है कि अगर उसे आगामी उप चुनावों में जीत दर्ज करनी है तो उसे संगठन की जिम्मेदारी, कार्यकर्ताओं को संगठित करने की क्षमता रखने वाले शख्स को देना चाहिए।
यह भी पढ़ें- हिंदूवादी नेता रणजीत बच्चन हत्याकांड से उठा पर्दा, दूसरी बीवी ने बॉ…
लक्ष्मण सिंह ने कहा कि चुनाव संगठन से जीते जाते हैं और कांग्रेस संगठन को मजबूत करना बेहद जरूरी है। वहीं मंत्रिमंडल में जगह ना मिलने का लक्ष्मन सिंह का दर्द एक बार फिर छलक उठा, जबलपुर में पत्रकारों के सवालों पर लक्ष्मन सिंह ने कहा कि शायद उनमें और कांतिलाल भूरिया जैसे वरिष्ठ नेताओं में भी कोई कमी रही होगी जिसके चलते उन्हें मंत्री नहीं बनाया गया।